बक्सर, जनवरी 23 -- प्रवचन कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए लोग, भक्तिमय संगीत से झूम उठे श्रोता 84 लाख योनियों के रूप में विभिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं फोटो संख्या- 16, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव के बड़ी संगत उदासीन मठ में प्रवचन करती माधुरी पाठक जी। डुमरांव, संवाद सूत्र। शहर के बड़ी संगत उदासीन मठ में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को कथावाचिक मानस माधुरी पाठक जी ने भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की कथा सुनाई। कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर...