गोरखपुर, जनवरी 13 -- झंगहा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार के प्राथमिक विद्यालय झंगहा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्वामी सच्चिदानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की संस्कृति मानव कल्याण के लिए बनी है। हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए हिंदू समाज को संगठित होना आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोज कांत ने कहा कि जब तक हिंदू समाज सशक्त, समृद्ध और संगठित नहीं होगा, तब तक देश वैभवशाली नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार चिंता जनक है। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होने का आवाहन करते हुए कहा कि यदि समाज संगठित नहीं हुआ तो अस्तित्व पर संकट पैदा हो सकता है, और कश्मीर जैसी परिस्थितियों की पुनराव...