मुजफ्फर नगर, जनवरी 20 -- बुढ़ाना। नगवा के जंगल में मिले मानव कंकाल अवशेष की डीएनए कराने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरु कर दी है। डीएनए के बाद ही शव की पहचान हो पाएगी। रविवार को गांव नगवा के जंगल में मानव कंकाल के अवशेष मिले थे। गांव नगवा निवासी विपिन पुत्र बरियाम ने मानव कंकाल अवशेष की पहचान अपने करीब पांच सप्ताह से गुमशुदा भाई सचिन के रुप में की थी। विपिन ने कपड़ों व कंकाल के दांत से पहचान करने का दावा किया था। साथ ही विपिन ने प्रेम प्रसंग के चलते सचिन की हत्या करने का आरोप अपनी बुआ के लड़कों गौरव, विराज व देवा पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस सम्बंध में सीओ गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मानव कंकाल अवशेष का डीएनए कराने के बाद शव किसका है, यह जानकारी हो पाएगी। कोतवाली में दर्ज मुकदमें में पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...