मेरठ, अक्टूबर 24 -- व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ हुई घटना को लेकर सांसद अरुण गोविल ने कहा है कि यह मानवीय और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत घृणित घटना है। वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि हमारे शहरी के साथ अन्याय हुआ है। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, भाजपा ने साफ कहा है कि घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई है तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लाइन हाजिर कोई सजा नहीं है। व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ हुई घटना को लेकर वायरल वीडियो के तीन दिन बाद गुरुवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा के साथ सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत...