चक्रधरपुर, दिसम्बर 11 -- चक्रधरपुर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर शहर के उर्दू टाउन मिडिल स्कूल, उर्दू टाउन प्राइमरी स्कूल और उर्दू प्राइमरी स्कूल दंदासाई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानवाधिकार कार्यकर्ता बैरम खान द्वारा मानवाधिकार दिवस पर केक काटा और बच्चों को जागरूक किया गया। उन्होंने मानवाधिकार और बाल अधिकार को लेकर बच्चों को जानकारी दी। मानवाधिकार की रक्षा का वास्तविक अर्थ बच्चों की गरिमा, सुरक्षा और अवसरों की समानता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने शिक्षा के अधिकार, भेदभाव से मुक्ति, सुरक्षित वातावरण, समानता, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति का अधिकार, बाल संरक्षण एवं सम्मान का अधिकार आदि विषयों पर बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ साथ बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...