पलामू, जून 16 -- मेदिनीनगर। इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन की पलामू इकाई ने सोमवार को पलामू के नए डीआईजी नौशाद आलम से मुलाकात कर जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की कार्य-प्रणाली, पुलिस थानों में आम लोगों के साथ व्यवहार आदि पर बातचीत की गई। विनय कुमार सिंह ने बताया कि सभी तथ्यों को सुनने के बाद डीआईजी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अरुण राम, जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह, संरक्षक जटाधारी प्रजापति, सचिव नीरज अग्रवाल, सत्येंद्र ठाकुर, विनोद प्रजापति आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...