बस्ती, अक्टूबर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। कैली रोड स्थित ओमवीर अस्पताल में मरीज की मौत का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। आयोग के निर्देश पर एसडीएम राजेश यादव ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम व डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू किया। अस्पताल के खिलाफ हुई शिकायत के बाद सीएमओ ने जांच कराई थी। अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया था, बाद में दूसरा पंजीकरण कर दिया गया, जिसके बाद अस्पताल दोबारा खुल गया है। डॉ. एसबी सिंह ने बताया कि मजिस्ट्रेटी जांच हो रही है। एसडीएम अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। नगर थानाक्षेत्र के मरहा निवासी वीरेंद्र प्रताप ने अधिकारियों को भेजे शिकायती-पत्र में कहा था कि उसने अपने पिता पल्टूराम को ऑपरेशन के लिए 17 जुलाई 2025 को ओमवीर अस्पताल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद जब उनकी हालत बिगड़...