अल्मोड़ा, जनवरी 11 -- गरुड़। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की उत्तराखंड शाखा की गरुड़ में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय सचिव डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि विभिन्न मुद्दों को लेकर मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में तेजी से काम करेगा। इस मौके पर उन्होंने आयोग के उद्देश्यों की विविध जानकारी दी। टीआरसी बैजनाथ में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय सचिव डॉ. शर्मा ने कहा कि मानव तस्करी भारत की एक गंभीर सामाजिक समस्या बनी हुई है। यह केवल एक अपराध ही नहीं है, बल्कि मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन भी है। उन्होंने कहा कि आयोग यौन शोषण, बाल श्रम, जबरन विवाह, घरेलू नौकर के रूप में शोषण, अवैध अंग व्यापार, भिक्षावृत्ति समेत अन्य समस्याओं को रोकने के लिए काम करेगा। साथ ही आर्थिक असमानता एवं गरीबी, बेरोजगारी एवं आजीविका के अवसरों की कमी, शिक्षा एवं जागरू...