चतरा, सितम्बर 15 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने रविवार को मां भद्रकाली में पूजा अर्चना किया । इस मौके पर उन्होंने सहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर, राम जानकी मंदिर, शनि देव मंदिर, पंचमुखी जी हनुमान मंदिर, कोटेश्वर नाथ मंदिर, सुफल नाथ मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मानवाधिकारों का मुख्य उद्देश्य सभी व्यक्तियों की गरिमा की रक्षा करना और उन्हें एक न्यूनतम अच्छे जीवन जीने के लिए आवश्यक बुनियादी परिस्थितियां सुनिश्चित करना है। ये सभी मनुष्यों में निहित मूलभूत अधिकार और मानक हैं जो समानता, स्वतंत्रता, न्याय और सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिससे व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के समग्र रूप से विकसित हो सकें, और सार्वजनिक प्राधिकरण के दुव्र्यवहार क...