दरभंगा, सितम्बर 20 -- दरभंगा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में फाउंडेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम के चौथे दिन शुक्रवार को यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में लनामिवि के मनोविज्ञान विभाग से आमंत्रित वक्ता अमृत झा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और मानवीय दृष्टिकोण का विकास जीवन में सफलता के लिए अनिवार्य है। उन्होंने समझाया कि कैसे 'यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू हमें करुणा, सहयोग, सहिष्णुता और पारस्परिक सम्मान की ओर प्रेरित करता है। तकनीकी दक्षता तभी सार्थक होगी जब वह समाज और मानवता की भलाई के लिए प्रयुक्त हो। डॉ. झा ने व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे व्यक्ति अपने दैनिक जीवन और कार्यस्थल में मानवीय मूल्यों को अपनाकर सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। इस सत्र के दौरान छात्राओं ने सक्रिय रूप से प...