हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। रोहन फाउंडेशन ट्रस्ट ने शनिवार को हरीलोक कॉलोनी, ज्वालापुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। हरिद्वार ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में स्थानीय युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। 45 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ रोहन फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा रीना रानी और इंद्राज गौतम ने किया। शिक्षक दीपक कुमार ने कहा कि रक्तदान केवल सेवा नहीं, बल्कि जीवनदान है। इस मौके पर सुनीत कुमार, अमित, अनिल कुमार, वैभव लाम्बा, अतीक्ष, मधुबाला, आशुतोष सक्सेना और विकास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...