हरदोई, जनवरी 3 -- गोपामऊ। पैग़म्बर मोहम्मद साहब के दामाद और अमीरुल मोमिनीन हज़रत अली के 13 रजब को जन्मदिवस पर क़स्बे में "जश्ने मौलाए कायनात" का आयोजन श्रद्धा व अकीदत के साथ किया गया। क़स्बे के मोहल्ला बंदगी मियां में विगत रात्रि जुलूस मोहम्मदी कमेटी के अध्यक्ष मंज़ूर सागरी के आवास पर आयोजित महफ़िल की शुरुआत हाफ़िज़ मुक़ीम द्वारा क़ुरआन की तिलावत से हुई। दरगाह हज़रत सागर मियां रह. के सज्जादा नशीन मुईज़उद्दीन अहमद सागरी चिश्ती ने हज़रत अली के जीवन पर प्रकाश डाला। हाफ़िज़ ज़ीशान और हाफ़िज़ शाह आलम ने कहा कि हज़रत अली का जीवन और उनके आदर्श आज भी मानवता, समानता और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। फ़ैयाज़ुद्दीन, हाफ़िज़ मुक़ीम, हाफ़िज़ फ़रीद, हाफ़िज़ ज़ीशान, सद्दाम, फ़ैयाज़ आदि ने नात व मनक़बत पेश कर समां बांध दिया। दुरूद-ओ-सलाम के...