काशीपुर, दिसम्बर 21 -- काशीपुर। वीरांगना तीलू रौतैली महिला मंगल दल की महिलाओं ने ग्राम मानपुर, नई बस्ती में सफाई अभियान चलाया। रविवार को चलाये गये सफाई अभियान के दौरान गांव क्षेत्र में सड़क किनारे उगी झाड़ियों की सफाई की गई। महिलाओं ने बताया कि गांव में तेंदुए और बाघ का आतंक है। जंगली जानवरों की गांव में दस्तक बनी रहती है। सड़क किनारे झाड़ियां होने के कारण आने जाने वाली ग्रामीणों व बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही झाड़ियों से जंगली जानवर के हमले का भी खतरा बना रहता है। इसलिये मंगल दल की महिलाओं ने गांव में सफाई अभियान चलाया है। यहां कांति देवी, कमला, चंदा देवी, गंगोत्री, संजू, लीला देवी, सरोज, हेमलता, नीतू, इंदू आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...