बगहा, सितम्बर 29 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। मानदेय वृद्धि नहीं होने से नाराज कार्यपालक सहायक व आईटी सहायक अब चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ व आईटी सेवा संघ के संयुक्त आवाह्न पर आईटी सहायक व कार्यपालक सहायक तीन व चार अक्टूबर को दो दिनों की सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। आईटी व कार्यपालक सहायकों ने बताया गया कि सरकार के द्वारा संविदा कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी की गई है। लेकिन दूसरी और कार्यपालक सहायक व आईटी सहायक की वेतन बढ़ोतरी नहीं की गई है। 2 माह से प्रशासनिक मिशन सुधार सोसाइटी केवल समय की मांग कर रही है । कर्मियों ने बताया कि चुनाव के समय हड़ताल पर नहीं जाना चाह रहे थे लेकिन विभाग और सरकार की उदासीनता के कारण दिवस होकर हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। गौरतलब हो कि सेवा स्थाई करने, वे...