कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ प्रदेश कमेटी के आह्वान पर रविवार को शिक्षामित्रों की एक बैठक डायट मैदान में हुई। बैठक में मानदेय वृद्धि, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण-समायोजन एवं कैशलेस इलाज जैसी लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से तीन जनवरी को शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि तथा कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद पांच सितंबर को पुन: मानदेय वृद्धि की घोषणा भी की गई। लेकिन अब तक इन घोषणाओं को धरातल पर नहीं उतारा गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों के हित में मानदेय वृद्धि, कैशलेस इलाज और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से संबंधित शासनादेश शीघ्र जारी किए जाएंगे। इससे शिक...