चंदौली, सितम्बर 6 -- चंदौली। शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की सदर कंपोजिट विद्यालय पर बैठक हुई। इसमें शिक्षामित्रों ने खराब होती आर्थिक स्थिति, मानदेय में वृद्धि एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर चर्चा किया। वहीं एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आवास पहुंचकर सात सूत्रीय ज्ञापन देकर समायोजन, सम्मानजनक मानदेय समेत अन्य महत्वपूर्ण मांग उठाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव अजीत ने कहा कि समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इस कारण शिक्षामित्र अवसाद ग्रसित हैं। दस हजार के अल्प मानदेय में बच्चों की पढ़ाई, वृद्ध माता-पिता की दवाई आदि का खर्च वहन कर पाना अब संभव नहीं रहा। इससे आएदिन हार्टहटैक, ब्रेन हैमरेज आदि के कारण शिक्षामित्रों के निधन की सूचनाएं मिल रही है। कहा कि समायोजन ...