अररिया, सितम्बर 14 -- जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जल्द मानदेय भुगतान की मांग की पटेगना। एक संवाददाता नलजल आपरेटरों को विभाग द्वारा मानदेय राशि का भुगतान नहीं किए जाने आजिज आपरेटरों ने डीएम को आवेदन देकर समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान जल्द बकाया मानदेय भुगतान करवाने की मांग की है। इतना ही नहीं आरोप लगाते आपरेटरों ने बताया कि संवेदक मानदेय राशि भरकर भुगतान के तौर पर चेक भी दे दिया। लेकिन बैंक में चेक डालने के बाद पता चला कि खाते में राशि जीरो है। इसे लेकर जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के सिकटिया, डुमरिया व शंकरपुर आदि पंचायत के लगभग दर्जन भर आपरेटरों ने जिलाधिकारी को भुगतान संबंधित मांगपत्र सौंपा। आक्रोशित नलजल आपरेटरों ने बताया कि नलजल संचालन के लिए आपरेटर के तौर पर तीन वर्ष पूर्व बहाली की गयी। बहाली के बाद से सभी आपरेटर नियमि...