बलिया, सितम्बर 16 -- पूर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली उपकेंद्र पहराजपुर पर तैनात संविदा कर्मियों का मानदेय 16 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इसको लेकर उनका धैर्य जवाब देने लगा है। संविदाकर्मियों ने अधीक्षण अभियंता लाल सिंह समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराते हुए मानदेय भुगतान की मांग की है। चेतावनी दी है यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो वह 19 सितम्बर से कार्यबहिष्कार करने के साथ धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। बता दें कि संविदा कर्मियों की नियोक्ता फर्म ग्लोबटेक क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड पिछले 16 महीनों से लंबित है। लिहजा उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। अधिकारियों के भेजे पत्र में संविदा कर्मियों ने बताया कि उपकेंद्र पर तैनात 14 संविदा कर्मियों का लगभग 22 लाख 53 हजार रुपये का भुगतान फर्म ने रोका है। उनका आरोप ...