अररिया, सितम्बर 9 -- जवानों ने गुलाल भी उड़ाया और पटाखे छोड़कर किया खुशी का इजहार सरकार को धन्यवाद देते हुए लंबित अन्य मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। अररिया,निज संवाददाता मानदेय में बढ़ोतरी के उपलक्ष्य में सोमवार को होमगार्ड जवानों ने शहर में विजय जुलूस निकाला। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले गृहरक्षक अररिया कॉलेज स्टेडियम परिसर स्थित कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। वहां से वे गाजे-बाजे के साथ शहर में निकले। इस दौरान जवानों ने गुलाल भी उड़ाया और पटाखा जला कर खुशी का इजहार किया। जुलूस का नेतृत्व बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष अभय कुमार झा, सचिव जयमोद मंडल, उपाध्यक्ष उमानंद पासवान, भरत लाल मंडल, योगानंद मंडल, भक्ति राम मंडल, पंचानन मंडल, शंकर प्रसाद मंडल, रामानंद विश्वास, अमरनाथ यादव, योगेंद्र प्रसाद मंडल, दुर्...