खगडि़या, अगस्त 28 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि सम्मानजक मानदेय देने की मांग को लेकर मध्याह्न भोजन योजना के कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत जिला इकाई के बैनर तले कर्मी काम काज बंद कर रखा है। जिससे एमडीएम कार्यालय में काम काज प्रभावित रहा। वहीं कर्मी धरना पर बैठे हैं। एमडीएम बीआरपी, डीपीएम, जिला लेखापाल के हड़ताल से कार्यालय कार्य सहित रिपोर्टिंग कार्य पर प्रतिकूल असर हो रहा है। इधर संघ के जिलाध्यक्ष सह राज्य महासचिव वचनदेव कुमार, जिला सचिव सह बीआरपी जवाहर कुमार, जिला लेखापाल मंजीत कुमार कुमार झा, एमडीएम बीआरपी रोहित कुमार, पप्पू कुमार, कुमार मनीष, कुणाल कुमार, कंुदन कुमार, अंशु कुमार, दिलखुश कुमार आदि ने कहा कि एक सूत्री मांग...