बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- मानदेय बढ़ने से आंगनबाड़ी सेविकाओं में खुशी की लहर सोहसराय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री का जताया आभार संगठन की मजबूती पर भी दिया गया जोर फोटो: बैठक आंगनबाड़ी: सोहसराय धर्मशाला में आयोजित बैठक में शामिल आंगनबाड़ी सेविकाएं व सहायिकाएं। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मानदेय में वृद्धि किए जाने के बाद जिले भर की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं में खुशी की लहर है। बुधवार को सोहसराय धर्मशाला में आयोजित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 400 सेविकाओं और सहायिकाओं ने हिस्सा लिया और सरकार के इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष आशा कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार नेसेविकाओं के मानदेय में 2000 रुपये और सहायिकाओं के मानदेय में...