अररिया, दिसम्बर 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि जल नल योजना में कार्यरत ऑपरेटरों में आक्रोश है। इससे नाराज ऑपरेटरों ने प्रदर्शन कर मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। इसके बाद बैठक सरस्वती गणेश संस्कृत प्राथमिक विद्यालय पगडेरा में आयोजित कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान ऑपरेटर धमेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले तीन वर्षो से संवेदक के द्वारा ऑपरेटरों को मानदेय भुगतान नहीं करने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। बच्चों के पढ़ाई लिखाई सहित दवा के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मानेदय के लिए संवेदक सहित पदाधिकारियों का भी कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। अगर तीन दिन के अंदर मानेदय भुगतान की प्रक्रिया शुरु नहीं होती है तो वे लोग 25 दिसंबर से प्लांट बंद कर हड़ताल पर ...