बदायूं, अक्टूबर 9 -- बिनावर। चार महीने पूर्व से बताया मानदेय दिलाने के लिए आंगनबाड़ियों ने डीपीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में विकास खंड सालारपुर क्षेत्र के बिनावर के दर्जनों गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रहीं। डीपीओ को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सीडीपीओ द्वारा जून 2025 से अब तक का मानदेय रोक लिया गया है। मानदेय न मिलने से सभी त्योहार फीके हो गए। आंगनबाड़ी अनीता सिंह ने बताया सरकार द्वारा मिले निर्देश के अनुसार हम सभी आंगनबाड़ियों ने केवाईसी कराने, मोबाइल नंबर लगवाने के लिए घर-घर जाकर सभी लाभार्थियों को जागरूक किया। डीपीओ से बकाया मानदेय दिलाने की मांग की है। इस मौके पर अनीता, रेनू चौहान, सुमन शर्मा, सत्यवती, नीरज कुमारी, महेशा कुमारी, विनीत शर्मा, माधुरी देवी सहित दर्जनों का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

हिंदी ...