जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- विधायक सरयू राय और सांसद विद्युतवरण महतो ने सोमवार को मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर में नगर विकास विभाग के फंड से 6 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक की लागत की 54 विकास योजनाओं का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस अवसर पर डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि से खरीदी गई 25 ऑटो टिपर गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।विधायक सरयू राय ने कहा कि पहले मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति थी, जिससे सीमित फंड मिलता था। नगर निगम बनने के बाद अब यहां इलेक्टेड बॉडी का गठन होगा, जिससे अधिक फंड आएगा और विकास की रफ्तार तेज होगी। उन्होंने कहा कि मानगो नगर निगम के गठन के पीछे जनआंदोलन और जनता का सहयोग रहा है। राय ने कहा कि एनएच-33 फ्लाईओवर, घर-घर पानी आपूर्ति, बिजली सब-स्टेशन और अलग कार्यपालक अभियंता कार्यालय जैसी सुव...