जमशेदपुर, जनवरी 22 -- ओलीडीह ओपी क्षेत्र के श्यामनगर नदी किनारे पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घूम-घूमकर ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने श्यामनगर नदी किनारे छापा मारकर एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 26 पुड़िया में भरा कुल 3.870 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनिष कुमार यादव के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...