जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- मानगो थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट लाइन इलाके में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सवैया और राकेश दास के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की है। पुलिस के अनुसार, फॉरेस्ट लाइन क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मानगो थाना पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान छोटी-छोटी पुड़ियों में रखी ब्राउन शुगर बरामद कर जब्त की गई। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थे। यह भी जांच की जा रही है कि इनके पीछे किसी बड़े गिरोह की भूमिका तो नहीं है। ब्राउन शुगर की सप्लाई कहां से होती थी और किन लोगों तक पहुंचाई जात...