जमशेदपुर, जून 6 -- शहर में नशे का कारोबार लगातार पैर पसार रहा है। पुलिस ने बुधवार रात करीब 10 बजे मानगो के पृथ्वी नेचर पार्क के पास ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले दो तस्करों को धर दबोचा। दोनों के पास से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान शिवाजी गोप उर्फ नाडू और गोविंदा सिंह उर्फ लंगड़ी के रूप में की गई है। वहीं, इनका एक अन्य साथी रोहित सिंह मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है। मामले में एएसआई फोरमैन पीयूष कुजूर के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान आरोपी पृथ्वी नेचर पार्क क्षेत्र में नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहे थे। मौके से बरामद 50 पुड़िया को पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। युवाओं को बना रहे निशाना पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह शहर के वि...