जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- विधायक सरयू राय ने शनिवार को मानगो नगर निगम क्षेत्र में जरूरतमंदों को मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'श्री बालाजी अन्नपूर्णा चलंत मध्याह्न भोजन कार्यक्रम' का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत मानगो डिमना रोड स्थित आदर्श नगर में शिव मंदिर के समक्ष की गई, जहां प्रतिदिन दोपहर के समय चलंत भोजनालय के माध्यम से लोगों को भोजन कराया जाएगा। चलंत भोजन वाहन की व्यवस्था विधायक सरयू राय ने अपनी विधायक निधि से कराई है, जबकि भोजन तैयार करने और वितरण की जिम्मेदारी स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट निभा रहा है। शुभारंभ के दिन शनिवार होने के कारण भोजन में खिचड़ी, चोखा, पापड़ और आचार परोसा गया, जिसमें कुल 126 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर सरयू राय ने बताया कि सप्ताह के अलग-अलग दिनों में निर्धारित मेन्यू...