जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास सोमवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उलीडीह निवासी नारायण कुंभकार के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि नारायण कुंभकार सुबह करीब छह बजे सब्जी खरीदने के लिए साकची की ओर जा रहा था। इसी दौरान बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...