जमशेदपुर, जुलाई 20 -- जमशेदपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन की खुशी में मानगो नगर निगम कार्यालय में मिठाई बांटी गई। उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल और आकिब जावेद ने पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। इसके बाद उप नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।मौके पर आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी की तरह मानगो को भी उत्कृष्ट स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा गया। इस संबंध में नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों, कर्मियों और क्यूब कंपनी के सफाई संवेदकों के साथ बैठक हुई, जिसमें साफ-सफाई कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में डोर-टू-डोर कचरा उठाव, शहरी क्षेत्र की सफाई और पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती को लेकर निर्देश दिए गए। उप नगर आयुक...