जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मानगो क्षेत्र में पानी, बिजली और यातायात की समस्याओं को लेकर नगर निगम के उपनगर आयुक्त और विभिन्न विभागों के वरीय अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा तक मानगो फ्लाईओवर और एनएच-33 ऊपरी पथ के निर्माण कार्यों को रोक दिया जाए। विशेष रूप से उन्होंने कहा कि क्रेन और जेसीबी का परिचालन तुरंत स्थगित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को पूजा के दिनों में अनावश्यक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। राय ने कुंवर बस्ती नदी किनारे बने इंटकवेल का भी दौरा किया। उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि नए मोटर को शुक्रवार रात तक हर हाल में स्थापित किया जाए और इंटकवेल का विद्युत पैनल लगाने का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पानी...