मुंगेर, दिसम्बर 22 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के मानगढ़ गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने एक बाइक, सोने-चांदी के जेवरात और करीब दस हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार मानगढ़ गांव निवासी कृष्णदेव ठाकुर और जग्गू ठाकुर, दोनों सगे भाइयों के घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर भीतर दाखिल हुए। घर में रखे बक्शे से सोने की चकती, कान की बाली, नथुनी, बिछिया, बैग में रखा कपड़ा, ड्रील मशीन, कटर मशीन और दस हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए। बताया गया कि दोनों परिवार के लोग शनिवार की शाम करीब पांच बजे अपने पुश्तैनी मकान खुद्दीवन गांव गए हुए थे। सुबह लौटने पर घटना की जानकारी हुई। इसी रात मानगढ गांव निवासी रणधीर कुमार की बाइक भी चोरी हो गई। उन्होंने बताया ...