गाजीपुर, नवम्बर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय सिटी इंटर कालेज में शुक्रवार को शुक्रवार को डीआईओस प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें बोर्ड परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण कराने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें डीआईओएस ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानक पूरा करने वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। डीआईओएस ने कहा कि सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर संचालित किए जाएं, जिससे छात्र-छात्राएं यातायात नियमों का पालन करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होने बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंद्ध में कहा कि परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छता, प...