मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। मानक के विपरीत बनाए जा रहे सड़क के विरोध में सोमवार को क्षेत्र के मठना गांव के ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि गंगा नहर से सवैया गांव से होते हुए भैंसासु-टेडुआ संपर्क मार्ग का निर्माण कार्यदायी संस्था मंडी समिति करवा रही है। आरोप है कि ठीकेदार मानक की अनदेखी करते हुए मार्ग का कार्य करवा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर कोई सुधार नहीं किया गया। चेतावनी दी कि गुणवत्तायुक्त संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं करवा गया तो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। प्रदर्शन में तेज बहादुर सिंह,रामदुलारे जायसवाल, गंगाराम पटेल, गौतम पटेल, कमलेश पटेल, छोटेलाल आदि ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...