प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- लवाना। गांव में बन रही सीसी रोड मानक के अनुरुप नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया। ठेकेदार पर निविदा के अनुरुप कार्य नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की। जेई ने मंगलवार को जांच कर कार्रवाई की बात कही। कालाकांकर के बनकट कामा कड़रौं गांव में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जगह बरसात में जलभराव होने के कारण लोगों को रास्ता बदलना पड़ता है वहां पीली ईंट और थोड़ी बहुत गिट्टी बिछाकर काम किया जा रहा है। ठेकेदार, अधिकारियों की मिली भगत से पीली ईंट, पथरीली गिट्टी मिक्स कर डाली जा रही है। नाराज ग्रामीणों ने कहा मानक के अनुसार काम नहीं होगा तो काम नहीं करने देंगे। जिला पंचायत निधि से बनाई जा रही सीसी सड़क से होकर ही बाबा गौरीशंकर धाम को रास्ता जाता है। इस...