चंदौली, दिसम्बर 23 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लेफ्ट कर्मनाशा नहर से पचवनिया गांव के पास से निकली केराडीह, बड़गावा माइनर की साफ सफाई मानक के विपरीत होने पर किसानों ने माइनर पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि जिस तरह सिर्फ झाड़ झंखाड़ साफ करने का कार्य हो रहा है। उससे खेतों में पानी पहुंचना मुश्किल होगा। उन्होंने प्रशासन से माइनर की सिल्क सफाई करने की मांग की जिससे आसानी से खेतों में पानी पहुंच सके और गेंहू की सिंचाई हो सकें। इस समय सिंचाई विभाग द्वारा माइनरों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। जिससे गेहूं की सिंचाई के समय पानी आसानी से खेतों में पहुंच सके लेकिन ठेकेदार और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के मिली भगत से सफाई के नाम पर सिर्फ झाड़ झंखाड हटाने का कार्य किया जा रहा है ।जबकि माइनर सिल्ट से जाम हो चुके हैं ।मनमाने ढंग से माइन...