जमुई, दिसम्बर 24 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता झाझा के जद यू विधायक सह पूर्व मंत्री के प्रयास से लक्ष्मीपुर प्रखंड में सड़कों का जाल बिछ रहा है।आज की तिथि में लक्ष्मीपुर प्रखंड में मात्र दो वैसे गांव हैं जिसका समीप के किसी गांव के मुख्य सड़क से जुड़ाव नहीं है। जिसमें नजारी पंचायत का चौकियां और पिंडरोंन पंचायत का ठाढी गांव है। उक्त दोनों गांव वन विभाग के कड़े कानून के कारण पक्की सड़क से वंचित है।लेकिन दुखद पहलू यह है कि लक्ष्मीपुर प्रखंड में आज की तिथि में जिन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हुआ। जिसका निर्माण कार्य जारी है। उसका निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। निर्माणाधीन सड़कों में मिट्टी कार्य के बाद शेखपुरा जिला के मौरम ,मेटल देने का विभागीय प्रावधान किया गया है। जिसे योजना से संबंधित कनीय अभियंता भी स्वीकार करते हैं। लेकिन सड़क में म...