हरिद्वार, जनवरी 21 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने जल संस्थान सीवर निर्माण विभाग के खिलाफ अपर रोड बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सीवर लाइन निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी करने और अधिकारियों द्वारा शिकायतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान जिला महासचिव संजय त्रिवाल ने कहा कि वर्ष 2010 में भी सीवर लाइन डाली गई थी, लेकिन उसे शुरू नहीं किया गया, जिससे करोड़ों रुपये बर्बाद हो गए। वर्तमान में भी मानकों के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। बिना गुणवत्ता के डीप सीवर लाइन डालकर शहर को जलभराव का डंप बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व की पुरानी लाइनें अब भी कार्यरत हैं, जबकि नए मेनहोल केवल गड्ढा खोदकर डाल दिए जा रहे हैं। समाजसेवी जेपी बडोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ...