मेरठ, जनवरी 11 -- दौराला। केंद्र सरकार के इलेट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर चलाए गए अभियान के अंतर्गत मेरठ में मानकों का पालन न करने वाले 192 जन सेवा केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। कार्रवाई से जनसेवा केंद्र संचालको में हड़कंप मचा है। जनसेवा केंद्र के जिला प्रबंधक प्रभांशु आत्रेय ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित ब्रांडिंग, सीएससी बोर्ड और सेवाओं की निर्धारित दरों की सूची प्रदर्शित नहीं करने वाले जनसेवा केंद्रों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अब केवल वही जनसेवा केंद्र संचालित किए जाएंगे जो सरकार के मानकों का पूर्ण रुप से पालन करेंगे। जिला प्रबंधक के अनुसार बिना ब्रांडिंग और रेट लिस्ट वाले केंद्रों को चिन्हित कर बंद किया जा रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और लापरवाही ब...