एटा, दिसम्बर 21 -- विकास खण्ड जैथरा की गांव पंचायत बांदूपुरा के मजरा समोगर में बनाई जा रही मानकविहीन सड़क की विभागीय टीम ने पहुंचकर जांच की है। बिना गिट्टी, मौरंग डाले ही बनाई सड़क को देखकर नाराजगी व्यक्त की। टीम ने ग्रामीणों को मानक के अनुसार सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद ग्रामीण सड़क बनवाने को राजी हुए। ग्रामीणों ने मानक विहीन सड़क बनाने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी। गांव समोगर में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही गुणवत्ता को लेकर विवादों में घिर गया। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इंटरलॉकिंग कार्य में जिम्मेदारों पर मानक की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। इंटरलॉकिंग सड़क के मजबूत आधार (बेस) के लिए न तो गिट्टी डाली जा रही और न ही मौरंग। मानकों को ताक पर रख मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग का निर्माण करवाया जा रहा थ...