देहरादून, सितम्बर 21 -- शिक्षक आंदोलन की वजह से जिन स्कूलों में शिक्षकों ने प्रधानाचार्य का प्रभार छोड़ दिया है, उनका चार्ज अब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संभालेंगे। पिथौरागढ़ के एक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को प्रधानाचार्य का प्रभार देने के बाद उठे विवाद पर विभाग ने यह कदम उठाया है। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ 18 अगस्त से आंदोलन कर रहा है। शिक्षक संघ ने सभी प्रभारी प्रधानाचार्यों से प्रभार छोड़ने की अपील की थी। इस अपील के बाद राज्य के कई माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों ने प्रभार छोड़ दिया है। कई स्कूलों में दूसरे शिक्षक भी प्रभार लेने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। इस स्थिति के बीच पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में राजकीय इंटर कॉलेज खतेड़ा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को प्रधानाचार्य का प्रभार दे दिया गया। इस मामले में माध्यमि...