सीतापुर, सितम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की बैठक शहर के एक इंटर कॉलेज में संपन्न हुई है। जिसका नेतृत्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने किया। बताया प्रदेश अध्यक्ष ने सेवा सुरक्षा के मुद्दे पर बड़े आंदोलन के लिए शिक्षकों को तैयार रहने की बात कही। बताया संगठन जल्द ही इसकी एक विस्तृत रणनीति की घोषित करेगा। आगामी 11, 12 व 13 नवंबर को लखनऊ में होने वाले प्रादेशिक सम्मेलन में शिक्षकों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। साथ ही आगामी शिक्षक विधायक चुनाव में शिक्षकों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा, एनपीएस पासबुक की समस्या, अवशेष देयक के भुगतान, पदोन्नति की समस्या तथा माध्यमिक विद्यालयों के पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता पर असंतोष व्यक्त किया गया। ...