खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि एसटीईटी 2025 की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि फिर से जारी कर दी है। अब ऑनलाइन आवेदन आगामी 27 सितंबर तक भरने का समय दिया है। गत 19 सितम्बर से समिति की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने की शिडयूल जारी की गई थी। अब फिर से आवेदन करने का समय दिया गया है। उत्पाद पुलिस ने शराब पीने में 17 शराबियों को पकड़ा खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने जिले में विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर अलग-अलग जगहों से 17 शराबियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार की देर शाम अलग-अलग अधिकारियों की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें उत्पाद पुलिस को यह सफलता मिली है। उत्पाद एएसआई किरण कुमारी, रिंकी खातुन, विष्णु ...