कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को एनआईसी सभागार में माध्यमिक, बेसिक शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने अनुपस्थित रहने पर एक्सईएन सीएनडीएस को कारण बताओ नोटिस करते हुए सहायक अभियंता यूपीसीएलडीएफ व जिला समन्वय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का वेतन रोक दिया। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता यूपी सिडको से कहा कि एक 15 सितम्बर तक राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाय। अधिशासी अभियंता सीएनडीएस के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्...