पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अंबेडकर सेवा सदन पूर्णिया में बिहार माध्यमिक विद्यालय अध्यापक संघ की जिला इकाई का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष के रूप में जयनन्दन कुमार को चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर प्रतिमा कुमारी एवं शारिब जिया, जिला सचिव के रूप में तफज्जुल तनवीर, उप सचिव मिथुन कुमार साह एवं रामानुज आनंद, कोषाध्यक्ष अमर जीवन तथा सह कोषाध्यक्ष परितोष कुमार मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला संगठन मंत्री राकेश कुमार एवं संगठन सह मंत्री ध्रुव कुमार आलोक बनाए गए। संघ में जिला मीडिया प्रभारी के रूप में शम्स जिया को महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारीपूर्ण दायित्व सौंपा गया। वे संघ की गतिविधियों, शिक्षकों से जुड़े मुद्दों, निर्णयों एवं आंदोलनों को निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं समयबद्ध ...