लखनऊ, दिसम्बर 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक कर दिया गया है। यह आदेश सोमवार से लागू हो जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के नाम आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि अग्रिम आदेश तक माध्यमिक विद्यालयों का समय यही रहेगा। परिषदीय माध्यमिक विद्यालयों में गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया था। इससे पहले जारी कैलेंडर में 27 को अवकाश नहीं था। ऐसे में अब 29 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से माध्यमिक स्कूल खुलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...