अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महारानी अहिल्याबाई बाई होल्कर स्टेडियम में 68वीं माध्यमिक जनपदीय युवा क्रीड़ा समारोह का आगाज शनिवार को किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद द्वारा किया गया। पहले दिन बालक बालिका की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शपथ कराते हुए सदभाव तथा प्रेम पूर्वक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह जी ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। संयोजक डॉ. नौहवार ने जिला शैक्षिक विकास एवं खेलकूद समिति के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक का भी स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। विभिन्न विद्यालयों से आए सैकड़ों छात्रों ने रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने खिलाड़ियों को सुझा...