उरई, दिसम्बर 21 -- माधौगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश के सात दिन बाद एक्सरे मशीन चालू हो गई। इससे मरीजों के लिए एक्सरे करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। सीएचसी में डिजिटल एक्सरे देकर मरीजों को सौगात दी गई। इससे माधौगढ़ में 35-40 एक्सरे प्रतिदिन होने लगे। आए दिन डिजिटल एक्सरे मशीन के खराब होने से दूरदराज से आने वाले मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक माह से एक्सरे मशीन बंद होने की खबर प्रमुखता से छापी थी। 13 दिसंबर को देर शाम सीएचसी पहुंचे डीएम राजेश कुमार पांडे ने प्रभारी डाक्टर मनीष राजपूत से एक्सरे के बारे में जानकारी ली।डीएम ने डिजिटल कृष्णा डाइगोनिस्ट प्रभारी से बात की।प्रभारी ने दो दिन में एक्सरे चालू कराने की बात कही थी। शनिवार देर शाम एक्सरे मशीन चालू हो सकी। सीएचसी प्रभारी डाक्टर मनीष राजपूत का कहना है कि संबंधित विभाग द्वारा एक्स...