फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- शिकोहाबाद। माधोगंज फीडर में मशीन में खराबी के कारण सुबह से सप्लाई ही सप्लाई ठप पड़ गई। जिससे लोग पेयजल को तरस गए। सुबह से बाधित हुई बिजली सप्लाई शाम तक सुचारु नहीं हो सकी। बिजली सप्लाई बाधित हुए 12 घंटे होने से लोगों में गुस्सा व्याप्त रहा। गुरुवार की सुबह अचानक से फीडर की मशीन में फाल्ट होने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बिजली बाधित होते ही लोगों का जीवन बाधित हो गया। लोग पीने के पानी को तरस गए। पानी सप्लाई बंद हो गई। घरों में लगे उपकरण, समर आदि बंद हो गई। लोगों की आंख खुलने से पहले ही बिजली सप्लाई बाधित हो चुकी थी। माधोगंज फीडर से एक दर्जन से अधिक मोहल्ले की सप्लाई बाधित हो गई। ग्रामीण इलाके की सप्लाई बाधित हो गई। फीडर में खराबी आते ही बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ ही कर्मचारी समस्या को ठीक करने में जुट ग...