मऊ, दिसम्बर 28 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अमिला-लाटघाट मुख्य मार्ग पर स्थित मादी सिपाह पुलिस चौकी के सामने लगी हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट पिछले करीब दो महीनों से खराब पड़ी है। इससे रात्रि में पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है, जिससे सुरक्षा और आवागमन पर असर पड़ रहा है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिला-लाटघाट मुख्य मार्ग क्षेत्र का एक अत्यंत व्यस्त मार्ग है, जहां से दिन-रात बड़ी संख्या में दोपहिया, चारपहिया वाहन और पैदल यात्री गुजरते हैं। हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण रात के समय दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। स्थानीय ज्ञानिश शुक्ल, अरविंद, रमेश, अशोक, जितेंद्र आदि लोगों ने पुलिस चौकी जैसे संवेदनशील स्थान पर प्रकाश व्यवस्था के अभाव पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्र...